बिहार में 94 हजार शिक्षको
की होगी बहाली Bihar Upcoming vacancy
बिहार में 94 हजार शिक्षको की vacancy जल्द ही आने वाली है |पटना हाईकोर्ट ने ये आदेश दिया है की अब शिक्षा विभाग की ओर से जल्द ही नियोजन इकाईयो को नियुक्ति पत्र बाँटने समेत सभी प्रक्रिया पूरी करने का शिड्यूल जारी किया जाएगा |ये बहाली बिहार के 71 हजार 244 प्रारंभिक स्कूल में की जाएगी |इसके अलावा 42 हजार 606 प्राथमिक और 28 हजार मध्य विद्यालय में शिक्षकों की बहाली की जाएगी |
इस भर्ती के लिए टीईटी, सीटेट और डीएलएड तीनों अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है |तो राज्य में जितने लोगो ने भी टीईटी, सीटेट और डीएलएड किया है तो वो इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है |कोर्ट ने मंगलवार को 78 पृष्ठोंमें फैसला सुनाया |कोर्ट ने संजय कुमार यादव एवं अन्य बनाम बिहार सरकार मामले में फैसले के आधार पर इस याचिका को ख़ारिज कर दिया |राज्य सरकार ने 15 जून ,2020को एक आदेश पारित कर कहा की दिसम्बर ,2019 में सीटीईटी पास उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग नहीं ले सकते है |
प्रकाशित विज्ञापन में बदलाव नहीं किया जा सकता है|आवेदक के वकील दिनु कुमार ने बताया की इसी आदेश के खिलाफ याचिका दायर करते हुए कोर्ट में उसे चुनौती दी गयी थी |जिसपर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने गत एक जुलाई के आदेश के जरिये राज्य सरकार से जवाब -तलब करते हुए प्रकिया को जारी रखने की छुट देते हुए भी अंतिम नियुकित पर रोक लगा दी थी |
Pingback: किसान सम्मान निधि योजना इस दिन मिलेगा अगला क़िस्त ऑफिसियल सुचना हुआ जारी - Ytrishi.in
Pingback: किसान सम्मान निधि योजना किसानो को मिला अगला क़िस्त ऑफिसियल सुचना हुआ जारी - Ytrishi.in
Pingback: किसान सम्मान निधि योजना बड़ी खुश खबरी किसानो को मिला सातवा क़िस्त - Ytrishi.in